NCRदेशराज्य

बारिश होने के बाद खुली नगर निगम के दावों की पोल बारिश से जहां मिली गर्मी से राहत, वहीं जलभराव बना आफत

गुडग़ांव, पिछले एक पखवाड़े से साईबर सिटीवासियों को भीषण
गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। हर किसी की नजर मानसून पर टिकी थी कि
मानसून की बारिश हो जाए तो गर्मी व उसम से थोड़ी राहत अवश्य मिल जाएगी।
रविवार की अलसुबह साईबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में जहां जबरदस्त
आंधी-तूफान आया, वहीं अच्छी-खासी बारिश भी हो गई, जिससे लोगों को गर्मी
से तो अवश्य राहत मिल गई लेकिन जलभराव की समस्या ने साईबर सिटीवासियों के
समक्ष आफत अवश्य पैदा कर दी। मानसून की इस पहली बारिश ने ही नगर निगम के
बारिश से बचाव के दावों की पोल खोलकर रख दी है। अधिकांश आवासीय सैक्टरों
सहित बसई रोड़, सैक्टर 4/7 रोड़, धनवापुर रोड, सिविल लाइन क्षेत्र, सोहना
चौक आदि क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जलभराव के
कारण सडक़ पर कई-कई फुट पानी खड़ा हो गया है, जिससे वाहन चालकों को बड़ी
समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Comment here