गुरुग्राम।कर्मचारी संगठन सर्व कर्मचारी संघ गुरुग्राम इकाई के 3 वर्षीय चुनाव संघ के पूर्व प्रधान रामनिवास ठाकरान की अध्यक्षता में सेक्टर 14 स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण यूनियन कार्यालय में संपन्न हुए, जिसमें बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े सदस्य शामिल रहे। संस्था के प्रवक्ता का कहना है कि कर्मचारी संघ के मुख्य संगठनकर्ता सुरेश नोहरा, राज्य सचिव जोगेंद्र करोंथा एवं हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के चेयरमैन युद्धवीर खत्री की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से बसंत कुमार को प्रधान, सुशील शर्मा को सचिव, अजीत हुड्डा व ललित कुमार को सहसचिव, रामनिवास ठाकरान को वरिष्ठ उप प्रधान, सुशीला व मनोज को उपप्रधान, तथा मनोज कुमार को कोषाध्यक्ष, रजनीश को प्रेस सचिव, भूपेंद्र सिंह को ऑडिटर और सत्यनारायण को संगठन सचिव चुना गया।
बसंत कुमार सर्वसम्मति से बने सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान

