गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस के प्रकोप से
देशवासियों को बचाने के लिए समूचे देश में लॉकडाउन चल रहा है। गुडग़ांव
में लॉकडाउन के 22वें दिन भी सडक़ें व क्षेत्र सुनसान पड़े हैं। पिछले कई
दिनों से कोरोना वायरस पीडि़तों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है,
जोकि एक शुभ संकेत है। यानि कि लॉकडाउन का शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में
भली-भांति लोग पालन कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का पालन कराने
के लिए पूरी कमर कसी हुई है। पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के माध्यम से
लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। कोरोना पीडि़त जिन क्षेत्रों में मिले
थे, उनसे लगते कई क्षेत्रों को जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरी
तरह से सील किया हुआ है। किसी को भी अंदर जाने या बाहर आने की कोई इजाजत
नहीं है। प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी सील किए गए इन आवासों पर चौबीसों
घंटे नजर रखे हुए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भी इन आवासीय क्षेत्रों को
सील किया जाना आवश्यक था। सैक्टर 9 क्षेत्र में भी कोरोना पीडि़त मिले
थे। इसलिए जिला प्रशासन ने सैक्टर 9 इसके साथ लगते देवीलाल कालोनी
क्षेत्र, फिरोजगांधी कालोनी, भवानी एंक्लेव आदि क्षेत्रों को भी पूरी तरह
से सील किया हुआ है। सडक़ मार्ग से आने-जाने वाले लोगों से पूरी पूछताछ के
बाद ही अंदर या बाहर आने दिया जा रहा है। पुलिसकर्मियों ने सैक्टर 9 की
मुख्य सडक़ पर बेरिकेट्स लगाए हुए हैं। इसी प्रकार देवीलाल कालोनी,
फिरोजगांधी कालोनी व अन्य क्षेत्रों में भी बांस-बल्ली लगाकर बाहर से
आने-जाने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी है। प्रशासन द्वारा लगाए गए इन
नाकों पर पुलिसकर्मी व क्षेत्रवासी भी अपनी पूरी ड्यूटी दे रहे हैं।
हालांकि इन क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं को जारी रखा गया है। अति
प्रभावित क्षेत्रों में अधिक पाबंदी है। लापरवाह लोगों से भी निपटने के
लिए पुलिस ने पूरी व्यवस्था की हुई है। पुलिसकर्मी उनसे सख्ती से निपट
रहे हैं। पुलिस का कहना है कि नाहक ही किसी की लापरवाही से अन्य जनों के
जीवन को मुसीबल में नहीं डाला जा सकता। इसी प्रकार शहर के न्यू रेलवे
रोड, ओल्ड रेलवे रोड, सोहना चौक, भूतेश्वर मंदिर चौक, गुरुद्वारा रोड,
सिविल लाइन क्षेत्र, अग्रवाल धर्मशाल चौक, अग्र्रसैन चौक, महावीर चौक,
ओल्ड दिल्ली रोड व महरौली रोड आदि क्षेत्रों में भी बेरिकेट्स लगाकर
पुलिसकर्मी आने-जाने वाले लोगों से बाहर निकलने का कारण पूछकर ही उनको
जाने दिया जा रहा है। यदि उनके बताए गए कारणों से पुलिसकर्मी संतुष्ट
दिखाई नहीं देते हैं तो उनके विरुद्ध कार्यवाही करने में पुलिस हिचक
नहीं रही है। सभी शहरवासियों व ग्रामीणों का ध्यान आज प्रधानमंत्री
द्वारा दिए जाने वाले संदेश पर ही लगा है कि प्रधानमंत्री अब क्या संदेश
देते हैं।
Comment here