गुरुग्राम, नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण शहर
के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की लाईन लीकेज हो रही है। जिसके
कारण पेयजल जहां सडक़ों पर फैलकर बर्बाद हो रहा है, वहीं लोगों को
आने-जाने में भी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। न्यू रेलवे
रोड स्थित महावीरपुरा व उसके आस-पास के क्षेत्रों में पेयजल की लाईन
पिछले काफी समय से लीक हो रही है, जिससे प्रतिदिन बड़ी मात्रा में पानी
बर्बाद हो रहा है और इन क्षेत्रों में लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना
भी पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों अधिवक्ता अरुण शर्मा, अश्विनी शर्मा,
राजेश वाल्मीकि आदि का कहना है कि इस समस्या के बारे में नगर निगम के
अधिकारियों व स्थानीय विधायक सुधीर सिंगला को भी कई बार अवगत कराया जा
चुका है, लेकिन आश्वासन के लिए सिवाय उन्हें कुछ भी नहीं मिला है। आज तक
समस्या का समाधान नहीं हो सका है। उनका कहना है कि गर्मियां शुरु होने जा
रही हैं। पानी की मांग क्षेत्र में और अधिक बढ़ेगी, लेकिन पाईप लाईन लीक
होने के कारण लोगों को पेयजल आपूर्ति बाधित हो जाएगी। उनका कहना है कि
नगर निगम ने पेयजल लाईन डालकर मिट्टी भर दी है। जब वाहन इस लाइन से
गुजरते हैं तो सडक़ में से पानी बाहर निकलना शुरु हो जाता है, जिससे पानी
सडक़ पर भर जाता है और आने-जाने वाले लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना
पड़ता है। उनका कहना है कि भीम नगर चौक की समस्या का समाधान आज तक नगर
निगम व जीएमडीए नहीं कर पाया है। सडक़ किनारे रहने वाले परिवारों को पूरे
दिन धूल के गुब्बार का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से
आग्रह किया है कि जनहित में इन समस्याओं का समाधान कराया जाए।
क्षेत्रवासियों को आंदोलन करने के लिए मजबूर न किया जाए।
Comment here