गुरुग्राम, प्रदेश सरकार का महिला एवं बाल विकास विभाग
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं व बालिकाओं के स्वास्थ्य के लिए
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। विभाग इन कार्यक्रमों के
माध्यम से महिलाएं व बच्चे कैसे स्वस्थ रहें, इनकी जानकारी भी देता रहा
है। इसी क्रम में विभाग द्वारा शुक्रवार को लक्ष्मण विहार क्षेत्र स्थित
पंजीरी प्लांट में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत विशेष शिविर
का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग के अधिकारी, कार्यकर्ता भी शामिल हुई।
विभाग की जिला संयोजक इंदू गोदारा व सुप्रिया ने बताया कि शिविर में आई
पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की
जानकारी दी गई और उनका पंजीकरण भी कराया गया। कार्यक्रम में योजना के
उद्देश्य बताए कि उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित धनराशि भी खान-पान के
लिए दी जाती है, ताकि महिला व गर्भ में पल रहे बच्चे का स्वास्थ्य अच्छा
रह सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत एक हजार रुपए की प्रथम किश्त
पंजीकरण के समय, द्वितीय किश्त स्वास्थ्य जांच के बाद 2 हजा रुपए, तृतीय
किश्त बच्चे का पहला टीकाचक्र पूरा होने के बाद दी जाती है। उन्होंने
महिलाओं से आग्रह किया कि वे इस योजना का लाभ उठाएं। शिविर में मौजूद
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया गया कि इस योजना की जानकारी
अन्य महिलाओं को भी दें, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इस महत्वाकांक्षी
योजना का लाभ उठा सकें। शिविर में आई महिलाओं को उपहार आदि भी देकर
प्रोत्साहित किया गया।
Comment here