NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

प्रधानमंत्री का जीवन हम सभी के लिए है प्रेरणा : अमित भारद्वाज

गुरुग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर को भाजपा व सामाजिक संगठनों द्वारा सेवा पखवाड़ा के रुप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर व अन्य सामाजिक कार्य किए जाएंगे। इसी क्रम में भाजपा किसान नेता अमित भारद्वाज द्वारा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली व जिला अध्यक्ष गुरुग्राम महानगर अजीत सिंह के दिशानिर्देश में जिले के भौंडसी क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व सफाईकर्मियों ने भाग लिया। अमित भारद्वाज का कहना है कि प्रधानमंत्री का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। साधारण पृष्ठभूमि से असाधारण नेतृत्व की जीवन यात्रा हम सबके लिए प्रेरणा है। हमें ऐसे ऊर्जावान व्यक्तित्व पर गर्व है जिनके लिए नेतृत्व पद नहीं बल्कि सेवा, त्याग और ईमानदारी है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, मातृ वंदना योजना व स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से नारी शक्ति को सशक्त बनाने का कार्य किया है। देश के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने घर, गली और शहर को स्वच्छ रखने में सक्रिय सहयोग देकर  स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध हरियाणा का निर्माण करें। अमित भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में देश की साढ़े चार करोड़ महिलाओं को लाभ मिल चुका है। महिलाओं के खातों में 19 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम पहुंच चुकी है। सरकार का यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का भी काम करेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और प्रदेश में नायब सिंह सैनी हर वर्ग का उत्थान व उद्धार कर रही है। जिस रामराज की कल्पना की जाती रही है, वह रामराज देश में चल रहा है। हर किसी को देश की सरकार ने कुछ न कुछ देने का  काम किया है।  
आयोजन में भोंडसी मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष नरेश चौहान, गणपत राघव, पवन भारद्वाज, रिंकू शर्मा, जटाशंकर, जसबीर सिंह, गौरव पांडे, अनुराधा, गीता, सरला, अनीता आदि शामिल रहे।