गुडग़ांव, कोरोना पॉजिटिव के मरीजों को कोरोना टेस्टिंग के
लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। निजी लैब कोरोना टेस्टिंग के नाम पर साढ़े
4 हजार रुपए वसूल रही है, जिसका सीधा असर कोरोना पीडि़तों पर पड़ रहा है।
जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान अधिवक्ता संतोख सिंह का कहना है कि
गुडग़ांव जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यदि इस पर
नियंत्रण नहीं पाया गया तो गुडग़ांव का हाल भी मुंबई, दिल्ली व गुजरात
जैसा हो जाएगा। उनका कहना है कि महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में कोरोना
टेस्टिंग जहां 2200 रुपए में हो जाती है, वहीं दिल्ली में 2400 रुपए में
जबकि गुडग़ांव में कोरोना टेस्टिंग के नाम पर साढ़े 4 हजार रुपए लिए जा
रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना टेस्टिंग की
कीमत अन्य राज्यों के अनुसार की जाए, ताकि अधिक से अधिक व्यक्ति अपना
कोरोना टेस्ट करा सकें और गुडग़ांव में डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग व
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कराई जाए तथा प्रत्येक कोरोना के व्यक्तियों का तुरंत
टेस्ट कराया जाए। कोरोना पीडि़त क्षेत्र को सैनिटाइज कराया जाए और
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाए।
Comment here