गुडग़ांव लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन ने
पूरी तैयारियां की हुई हैं, शहर के अधिकांश क्षेत्रों में लॉकडाउन का
पूरा पालन किया जा रहा है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में कुछ लापरवाह लोग
लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उडाने में भी कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख
रहे हैं। धन्वापुर फाटक के पास सब्जी व फलों की रेहडिय़ां बड़ी संख्या में
लगनी शुरु हो गई थी, जिसका क्षेत्रवासियों ने विरोध भी किया था कि इस
प्रकार से तो कोरोना के प्रकोप से नहीं निपटा जा सकता। क्षेत्र की इस
समस्या को गत दिवस के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिला
प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस क्षेत्र में पुलिसकर्मी तैनात
कर दिए हैं, जिसके कारण क्षेत्र में रेहडिय़ां आदि लगनी बंद हो गई हैं। यह
क्षेत्र राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस के अंतर्गत आता है। क्षेत्र के
पुलिसकर्मियों का कहना है कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि क्षेत्र
में किसी प्रकार की रेहडिय़ां आदि न लगें, ताकि लोग घरों से नहीं निकल
पाएंगे तो भीड़ भी नहीं होगी और कोरोना से बचा जाएगा तथा लॉकडाउन का पूरा
पालन कराया जा सकेगा। अन्य क्षेत्रों में भी संबंधित क्षेत्रों के थाना
पुलिस को भी कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि इस प्रकार की गतिविधियां पुन: न
हों।
Comment here