NCRदेशराज्य

पौधारोपण आंशिक कार्य नहीं बल्कि हमारी परम्परा होना चाहिए – दलबीर धनखड़ – उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मुहीम को बढाया आगे

गुरुग्राम: पिछले दिनों प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा शुरू की गई पौधारोपण मुहीम को आगे बढ़ाते हुए जजपा प्रदेश प्रवक्ता दलबीर धनखड़ की अध्यक्षता में जजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं व गुरुग्राम सेक्ट 4 की आर.डब्ल्यू.ऐ. के सदस्यों ने आज मिलकर विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण का कार्य किया. इस अवसर पर स्थानीय शांति इलेक्ट्रिकल कम्पनी के प्रबंधक ललित पराशर ने विशेष रूप से सहयोग देते हुए मशीनी कार्यों में मदद की. ललित पराशर के सहयोग से सुबह 9 बजे से ही पौधा रोपण के स्थानों पर कार्य शुरू हो गया था. पौधा रोपण को उचित ढंग से करने के लिए कम्पनी की मशीनों से खड्डे बनाये गये. जजपा की जिला इकाई की महिला सदस्यों ने उत्साह के साथ इस कार्य में भाग लेते हुए नीम, पीपल व अन्य पौधों को अपने हाथों से लगाया. सभी पौधों में शांति इलेक्ट्रिकल के स्टाफ द्वारा पानी भी दिया गया.
जजपा प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी द्वारा यह कार्य हर सप्ताह शहर के अलग अलग इलाकों में किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जहाँ जहाँ पौधे लगाये जा रहे हैं उन्हें जनता का सहयोग मिल रहा है और लोग बढ़-चढ़ कर पौधे लगवाने के साथ साथ उन्हें संरक्षित करने के लिए भी आगे आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि आज लगाये गये 250 पौधों के लिए जाल और सिंचाई के लिए भी मदद मिल रही है लेकिन इस विषय को सामयिक चेतना से बढ़ कर परम्परा के रूप में स्थापित किये जाने की आवश्यकता है.
सेक्ट 4 की आर.डब्ल्यू.ऐ से सुनील यादव, जॉली, सोनू सहरावत, गौरव गंडास, श्रीपाल शर्मा, जयप्रकाश दहिया, दिवेश यादव, नितेश गुर्ज़र ने भी अपने हाथों से पौधा रोपण किया.

Comment here