NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

पूर्वांचलवासियों ने ध्रुव सिंह पटेल का किया गर्मजोशी के साथ स्वागत

गुरुग्राम।पूर्वांचल मूल के लोग साईबर सिटी में पिछले कई दशकों से स्थायी व अस्थायी रुप से निवास करते आ रहे हैं। इन प्रवासियों ने अपने कई संगठनों का गठन भी किया हुआ है, जिनके माध्यम से वे अपने लोगों की समस्याएं भी उठाते रहे हैं। पूर्वांचल मूल की संस्था डा. राजेंद्र प्रसाद फाउण्डेशन के अध्यक्ष राजेश पटेल ने बताया कि कुशीनगर जनपद के जिला महामंत्री ध्रुव सिंह पटेल के गुरुग्राम आगमन पर पूर्वांचल मूल के लोगों ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। पटेल का कहना है कि ध्रुव सिंह पटेल समाज के प्रति अपनी सेवा भावना के लिए जाने जाते हैं। बिना भेदभाव किए हर वर्ग के लोगों का पूरा सहयोग करते हैं और गंभीरता के साथ लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करते हैं। सहयोग और सेवा की भावना उनके कार्य व्यवहार में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। स्वागत करने वालों में अनुज कुमार सिंह, संदीप कुमार सिंह, ईश्वर शर्मा, मनोज यादव, जितेंद्र राय, अविनाश राय, शिवेन्द्र राय आदि शामिल रहे।