गुरुग्राम। पुरानी रंजिश में जान से मारने की धमकी देने व फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी काबू किए हैं। उनके कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार 16 जून 2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना भोंडसी में शिकायत दी थी। जिसमें कहा था कि उसने रायसीना जोन में अपने खेत में ईंट भट्टा व एक कांटा (वजन तोलने वाला) लगा रखा है। उसके भ_े व कांटे पर काम करने वाली लेबर रहती है। वहां काम को लेकर सलीम नामक व्यक्ति ने दो साल पहले सिग्नेचर ग्लोबल कम्पनी में उस पर गोली चलवाई थी। 16 जून 2025 को समय सुबह करीब 4:45 बजे सलीम अपने दोस्तों के साथ इसके धर्म कांटे पर आए और धर्म कांटे के कमरे में घुस गए, कमरे में इसकी लेबर सोई हुई थी। सलीम व उसके साथियों ने इसकी लेबर को जगाकर इसके बेटे अमित के बारे में पूछा कि अमित कहां है। इसकी लेबर द्वारा जब उन्हें कहा कि अमित यहां नहीं रहता तो उन्होंने इसकी लेबर/कमर्चारियों के साथ मारपीट की। धमकी देते हुए कहा कि यह कांटा चलाया तो गोली से उड़ा देंगे। इस शिकायत की जांच करने के बाद 18 जून 2025 को पुलिस थाना भौंडसी में केस दर्ज किया गया।
अपराध शाखा सोहना की पुलिस टीम ने इस केस में तीन आरोपियों को गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान सलीम, साजिद दोनों निवासी गांव हरियाहेड़ा जिला गुरुग्राम व सौरव निवासी गांव पीपाका, जिला नूंह के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सलीम को 8 सितंबर 2025 को गुरुग्राम से गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। आरोपी साजिद व सौरव को 9 सितंबर 2025 को अंसल मोड़ सोहना से गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी सलीम आदतन अपराधी है। शिकायकर्ता के साथ पहले भी रंजिश रही है। आरोपी ने पहले भी शिकायतकर्ता पर गोली चलाई थी। आरोपी इस केस में अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक पर सवार होकर शिकायकर्ता के धर्म कांटे पर जाकर लेबर के साथ मारपीट की। धमकी दी कि अगर धर्म कांटा चलाना है तो उसे हफ्ता दो वरना गोली से मार देंगे।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला कि आरोपी पर चोरी करने, जान से मारने की धमकी देने, हत्या करने, जान से मारने का प्रयास करने व शस्त्र अधिनियम के तहत नौ केस जिला गुरुग्राम में पहले से दर्ज हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई एक बरामद बरामद की गई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सलीम को दो दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद व अन्य आरोपियों को अदालत में पेश जाएगा।
पुरानी रंजिश में जान से मारने की धमकी व फिरौती मांगने के तीन आरोपी काबू
