गुरुग्राम। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के कर्मचारी तीनों विभागों में आनुपातिक प्रणाली लागू करने के विरोध में आगामी 6 सितंबर को प्रदेश की सिंचाई मंत्री श्रुति के भिवानी और 13 सितंबर को प्रदेश के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा के हिसार आवास का घेराव करेंगे। यह जानकारी राज्य के मुख्य संगठन सचिव योगेश शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान अजय कुमार और उप कोषाध्यक्ष हितेश शर्मा ने गुरूग्राम में अधीक्षक अभियंता पब्लिक हैल्थ व बीएंडआर विभाग के कार्यालय के सम्मुख आयोजित विरोध सभा में दी। जिला कमेटी ने इस बाबत अधीक्षक अभियंता पब्लिक हैल्थ व बीएंडआर विभाग को 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इससे पहले सैकड़ो कर्मचारियों ने पब्लिक हैल्थ अधीक्षक अभियंता के कार्यालय परिसर में विरोध सभा आयोजित की और सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों को रेहड़ी पटरी यूनियन गुडग़ांव के जिला सचिव राजेंद्र सरोहा सहित अन्य कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।