NCRदेशराज्य

पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधारोपण है जरुरी : आयुष खट्टर

गुडग़ांव, आज शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न
कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए पर्यावरणप्रेमियों ने पूरी
तैयारियां भी कोरोना महामारी के माहौल में कर ली है। पर्यावरणप्रेमी आयुष
खट्टर ने सभी से आग्रह किया है कि पर्यावरण को संतुलित रखने और बढ़ते
प्रदूषण से मुक्ति पाने के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं। पर्यावरण को
सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके बिना जीवन की कल्पना करना
भी नामुमकिन है। पर्यावरण के प्रति आम लोगों को जागरुक किए जाने की जरुरत
है। प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से युक्त वातावरण में सकारात्मक बदलावों
को लाने के लिए देश को युवाओं से बड़ी उम्मीद है। उनका कहना है कि
पौधारोपण करने के बाद रोपित किए गए पौधों की देखभाल करना भी जरुरी है,
तभी वे सुरक्षित रहकर वटवृक्ष का रुप धारण कर सकेंगे जिसका लाभ हम सभी को
ही होगा।

Comments (1)

  1. Patients in plans with mail order options are often provided financial incentives for using this type of pharmacy precio de priligy en mexico

Comment here