गुडग़ांव, महिलाओं के हितों की रक्षा करने के प्रयास
में जुटी अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने लॉकडाउन के दौरान महिलाओं व
बच्चों के साथ घरेलू हिंसा की लगातार बढ़ रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त
करते हुए संगठन ने पीडि़तों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए
हैं और सरकार से आग्रह किया है कि इस प्रकार के मामलों को गंभीरता से
लेते हुए कार्यवाही की जाए, ताकि महिलाएं व बच्चे हिंसा का शिकार होने से
बच सकें। संस्था की प्रदेशाध्यक्ष ऊषा सरोहा व राज्य महासचिव सविता का
कहना है कि कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन की घोषणा की हुई है।
लगातार घरों में ही रहने से व आर्थिक समस्याओं के कारण लोगों में मानसिक
तनाव बढ़ रहा है, जिसका शिकार इन लोगों की महिलाएं व बच्चे हो रहे हैं।
लॉकडाउन के समय में इन शिकार हुए पीडि़तों के लिए सहयोगी संस्थाओं व
पुलिस से सहयोग लेना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में महिलाओं व बच्चों को भी
मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह
किया है कि महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
उन्होंने पीडि़तों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर
वे शिकायत कर संस्था का सहयोग ले सकती हैं।
Comment here