गुडग़ांव, विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों की
समस्याओं का समाधान न करने को लेकर श्रमिक संगठन कंपनी प्रबंधनों पर
हठधर्मिता के आरोप लगाते रहे हैं। श्रम विभाग भी लंबित पड़े श्रमिक
विवादों का समाधान कराने में सफल होता दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे
श्रमिकों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। आईएमटी मानेसर स्थित नपीनो ऑटो
के श्रमिकों का मांग पत्र 13 मार्च 2019 से प्रबंधन के पास लंबित पड़ा
है, लेकिन प्रबंधन के अडिय़ल रवैय्ये के कारण सामूहिक मांगपत्र का कोई
समाधान नहीं किया गया है, जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त हो गया है। इसी
को लेकर वीरवार को नपीनो ऑटो श्रमिक यूनियन ने भूख हड़ताल की घोषणा कर
दी। यूनियन के प्रधान नरेश कुमार व महासचिव परशुराम का कहना है कि यूनियन
को यह कदम मजबूरी में उठाना पड़ा है। यूनियन पिछले अढ़ाई साल से सामूहिक
मांगपत्र का निपटारा कराने की प्रबंधन से गुहार लगाती आ रही है, लेकिन
प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उनका कहना है कि वीरवार को की
गई भूख हड़ताल पूरी तरह से सफल रही। यूनियन का कोई भी सदस्य कंपनी की
कैंटीन में भोजन करने के लिए नहीं पहुंचा। उन्होंने एक बार फिर कंपनी
प्रबंधन से आग्रह किया है कि सामूहिक मांगपत्र पर शीघ्र से शीघ्र वार्ता
शुरु कराई जाए, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से इसका समाधान हो सके। अन्यथा
यूनियन को मजबूर होकर सख्त कदम उठाने पड़ेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी
कंपनी प्रबंधन व श्रम विभाग की ही होगी।
Comment here