गुरुग्राम, प्रदेश सरकार जरुरतमंदों, निर्धन वर्ग व
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए जनकल्याणकारी
कार्य शुरु किए हुए हैं। समाज कल्याण विभाग ऐसे परिवारों को बीपीएल कार्ड
भी उपलब्ध करा रहा है। इसी क्रम में वार्ड 14 के निगम पार्षद संजय प्रधान
ने अपने क्षेत्र के करीब 60 परिवारों को गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन
करने वालों को बीपीएल कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों
को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का लाभ
उठाना चाहिए। उन्होंने ऐसे परिवारों से आग्रह किया जिनके बीपीएल कार्ड
नहीं बने हैं और वे वास्तव में उसके पात्र हैं तो वे अपने दस्तावेजों के
साथ उनके कार्यालय में संपर्क स्थापित कर सकते हैं। वह उनके बीपीएल कार्ड
बनवाने में पूरा सहयोग करेंगे। बीपीएल कार्ड पाकर ये परिवार काफी प्रसन्न
दिखाई दे रहे थे और पार्षद के प्रयासों व सहयोग की सराहना करते भी थक
नहीं रहे थे। संजय प्रधान का कहना है कि वह अपने वार्ड क्षेत्र में सभी
आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। पेयजल, सीवर लाईन,
सडक़, गली का निर्माण कार्य क्षेत्रों में युद्धस्तर पर जारी हैं।
Comment here