NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

धूमधाम से मनाया गया द्रोणाचार्य महाविद्यालय का 75वां स्थापना दिवस

गुरुग्राम। द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय के 75वें स्थापना दिवस पर महाविद्यालय परिसर में 2 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डा. पुष्पा अंतिल की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं व गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। महाविद्यालय के मीडिया अधिकारी डॉ राजकुमार शर्मा का कहना है कि आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक मुकेश शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में उद्यमी अशोक जैन व राजीव अहलावत शामिल हुए। उन्होंने कहा कि युवाओं के शिक्षित होने से ही समाज शिक्षित होगा और शिक्षित समाज से ही देश का विकास होता है। शिक्षा आगे बढऩे का रास्ता दिखाती है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे पढ़ लिख कर अपने देश का नाम रोशन करें। उन्होंने महाविद्यालय के विकास से संबंधिसत कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। डॉ पुष्पा अंतिल का कहना है कि विश्वविद्यालय में आयोजित युवा खेल महोत्सव में महाविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। अन्य प्रतियोगिताओं में भी खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। अतिथियों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। पूर्व प्राचार्य डा. वीरेंद्र अंतिल, डा. सीआर मोर, डा. इंदू जैन, प्रो. लीलमणि गौड़, डा. सविता दलाल आदि ने भी संबोधित किया। छात्रों द्वारा शानदान प्रस्तुतियां दी गई। आयोजन को सफल बनाने में पद्मश्री डा. सुनील डबास, डॉ ऋतु राठी, डॉ प्रियंका धवन, डा. सीमा चौधरी, अन्नू चौहान आदि का सहयोग रहा।