गुरुग्राम।श्रमिक संगठन एटक की बैठक का आयोजन श्रमिक नेता कामरेड अमरीश राय की अध्यक्षता में प्रदेश के भिवानी स्थित एटक कार्यालय में किया गया, जिसमें राज्य महासचिव अनिल पंवार सहित संगठन से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। बैठक का संचालन कामरेड फूल सिंह इंदौरा ने किया। राज्य महासचिव अनिल पवार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार श्रमिक, मजदूर, कर्मचारी व किसान विरोधी कानून बना रही है, जिससे देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था व रोजगार पर पड़ेगा। सरकार ट्रेड यूनियनों व लोकतांत्रिक अधिकारों को लगातार कमजोर कर रही है। जिसको लेकर आगामी 12 फरवरी को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल आयोजित होने जा रही है। हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी को इसमें अपनी हिस्सेदारी निभानी है। पंवार ने कहा कि आगामी 29 जनवरी को एटक द्वारा स्व. बलदेव घनघस भवन रोडवेज यूनियन रोहतक में विशाल कन्वेशन होने जा रही है, जिसको मुख्य रूप से कामरेड अमरजीत कौर संबोधित करेगी। श्रमिक नेता एटक के राज्य प्रधान पहल सिंह तंवर, चेयरमैन बेचुगिरी, जयबीर घणघस, दरियाव सिंह कश्यप, हरभजन सिंह सिंधु, बाबूलाल यादव, कुलदीप सिंह भी मौजूद रहेंगे। बैठक को अमरीश राय, पिटू यादव प्रधान, ओमप्रकाश आदि ने संबोधित किया।
देशव्यापी हड़ताल व राज्य कन्वेशन को लेकर एटक ने की बैठक

