गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के
लिए लॉकडाउन चल रहा है। दूसरे चरण के लॉकडाउन के 16वें दिन भी शहरी
क्षेत्र की सभी मुख्य सडक़ें व राष्ट्रीय राजमार्ग सुनसान दिखाई दे रहे
हैं। घरों से बेवजह निकलने वाले लोगों के प्रति जिला प्रशासन ने सख्ती
बरतनी शुरु कर दी है। गत दिवस कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन ने
लॉकडाउन का पालन और अधिक सख्ती से कराने का निर्णय भी लिया है। बढ़ते हुए
कोरोना पॉजिटिव के मामलों से आम आदमी भी चिंतित होने लगा है। हालांकि
जिला प्रशासन अपनी ओर से वे सभी कार्यवाही कर रहा है जो इस दौरान आवश्यक
हैं। प्रशासन ने कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने के आदेश भी
दिए हैं। इस महामारी का फैलाव जिले में न हो इसके लिए भी जिलेवासियों को
निरंतर जागरुक किया जा रहा है। सभी कंटेनमेंट क्षेत्रों में संक्रमण
रोकथाम उपाय को सुनिश्चित करने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए हुए
हैं। इन क्षेत्रों में बेरिकेट्स लगाकर आने-जाने वालों से पूछताछ कर तभी
उन्हें जाने दिया जा रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रुप से
सैनिटाइजेशन अभियान भी चल रहा है। पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में
पुलिस नाके स्थापित किए हुए हैं, जिनसे गुजरने वाले वाहन चालकों की पूरी
जांच परख की जा रही है। बेवजह सडक़ों पर निकलने वाले लापरवाह लोगों के
खिलाफ पुलिस कार्यवाही भी करने से नहीं चूक रही है। राजधानी दिल्ली
क्षेत्र से लगती हरियाणा जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है और उन
पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। दिल्ली से आने वाले
केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए पासधारक को ही पूरी जांच के बाद हरियाणा
की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है। अन्य पासधारकों को
वापिस भेजा जा रहा है। दिल्ली में कोरोना पीडि़तों की बढ़ती संख्या को
देखते हुए ही जिला प्रशासन ने अब बाहर से आने वाले लोगों पर सख्ती करनी
शुरु कर दी है। सख्ती करने का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि गुडग़ांव
में भी गत दिवस कोरोना पॉजिटिव के 3 मामले सामने आए हैं। इनकी कुल संख्या
54 हो गई है। जिला प्रशासन ने महरौली रोड, आया नगर, सिरहौल बॉर्डर,
डूण्डाहेडा बॉर्डर, सैक्टर 22 के कापासहेड़ा बॉर्डर, पालम विहार, बिजवासन
बॉर्डर, कांगनेड़ी-दौलताबाद-बाबूपुर बॉर्डर, झटीकरा-मोहम्मदहेड़ी बॉर्डर
गुडग़ांव पुलिस ने नाके लगाकर पूरी तरह से सील कर दिया है। इन नाकों पर
तैनात पुलिसकर्मी 2 शिफ्टो में ड्यूटी दे रहे हैं। तेज धूप में भी ये
पुलिसकर्मी ड्यूटी देते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है
कि दिल्ली से आने वाली सब्जी, दूध, फल व दिल्ली निगम तथा एंबूलेंस पर रोक
नहीं लगाई है। बिना वैध पास के लोगों को आने-जाने नहीं दिया जाएगा। इसपर
सख्ती की जा रही है।
Comment here