गुरुग्राम, कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप प्रदेश
में प्रतिदिन कम होता जा रहा है। यानि कि कोरोना के नए संक्रमितों के
मिलने का सिलसिला कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है। गुडग़ांव जिला भी इससे
अछूता नहीं रहा है। गुडग़ांव में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या अब
नाममात्र की ही रह गई है। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले
दिनों में गुडग़ांव पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो जाएगा। प्रदेश सरकार ने
कोरोना को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश में जहां छठे चरण का लॉकडाउन
लगाया हुआ है, वहीं अनलॉक 2 की प्रक्रिया के तहत कुछ प्रतिष्ठानों को
आवश्यक शर्तों के साथ खोलने की अनुमति भी दी हुई है। लॉकडाउन के छठे चरण
व अनलॉक 2 के 5वें दिन शहर की मुख्य सडक़ों पर यातायात सामान्य दिखाई
दिया। इसी प्रकार शहर के मुख्य सदर बाजार, सब्जी मंडी, ट्रंक मार्किट,
सोहना चौक, न्यू व ओल्ड रेलवे रोड स्थित क्षेत्रों में दुकानें खुली रही
और बडी संख्या में लोग खरीददारी करने के लिए भी बाजार पहुंचे। दुकानदार
जिला प्रशासन द्वारा दुकानें खोलने के लिए जारी सम-विषम पद्धति का विरोध
भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना महामारी के कारण वे पहले ही बहुत
नुकसान उठा चुके हैं। अब कोरोना का प्रकोप कम हो गया है। इसलिए बाजार की
सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए, ताकि दुकानदार अपना कारोबार कर
सकें। अधिकांश दुकानदारों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन में
बाजारों को खोलकर दुकानदारों व कारोबारियों को बड़ी राहत दी है। प्रशासन
द्वारा सम-विषम नियमों का दुकानदार विरोध कर रहे हैं। प्रशासन को उनकी इस
मांग को मान लेना चाहिए। क्योंकि कोरोना संक्रमण लगभग खत्म ही हो चुका
है। हालांकि जिला प्रशासन दिशा-निर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ चालान काटकर
कार्यवाही भी कर रहा है, लेकिन ये लापरवाह लोग फिर भी मान नहीं रहे हैं।
उधर शॉपिंग मॉल्स में भी लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढऩी शुरु हो गई
है, जिससे शॉपिंग मॉल्स में कार्यरत कारोबारी उत्साहित दिखाई देने शुरु हो गए हैं।
Comment here