NCRदेशराज्य

थोड़ी सी बारिश ने खोल दी नगर निगम के दावों की पोल सडक़ों पर जलभराव का सामना करना पड़ रहा है लोगों को

गुडग़ांव, प्रचंड गर्मी से गत दिवस हुई बूंदाबांदी के कारण
लोगों को राहत अवश्य मिली है, लेकिन हल्की बूंदाबांदी ने ही शहर के
विभिन्न क्षेत्रों में समस्या भी पैदा कर दी है, जो क्षेत्रवासियों के
लिए किसी आफत से कम नहीं है। बेमौसम की बरसात ने नगर निगम के मानसून से
बचाव के दावों की पोल भी खोलकर रख दी है। गत 3-4 दिनों में 2-3 बार हल्की
बारिश हुई है, जिससे सडक़ों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। गत सायं हुई
बारिश से सैक्टर 4 आउटर रोड, धनवापुर रोड, सैक्टर 4/7, 4/7 एक्सटेंशन की
मुख्य रोड आदि क्षेत्रों में सडक़ों पर पानी एकत्रित हो गया। रेलवे फाटक
से धनवापुर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर पहले से ही सडक़ में गहरे-गहरे
गड्ढे हैं। थोड़ी सी बरसात से ही इन गड्ढों में पानी भर गया, जिससे लोगों
को आने-जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन से
पूर्व जर्जर सडक़ के बारे में क्षेत्र के निगम पार्षद व अधिकारियों को
अवगत करा दिया गया था, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिसका खामियाजा
क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है। उनका कहना है कि जब मानसून से पहले
ही सडक़ों का यह हाल है तो मानसून के समय में क्या हाल होगा। इसका अंदाजा
खुद ही लगाया जा सकता है।

Comment here