गुडग़ांव, कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहे जरुरतमंदों
को खाद्य सामग्री व सब्जी आदि उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न संस्थाएं
प्रयासरत हैं। हालांकि बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक को जिला प्रशासन
ने उनके गृह प्रदेशों में भेजने की कार्यवाही शुरु की हुई है, लेकिन अभी
भी कुछ श्रमिक व मजदूर वर्ग ऐसा है जो गुडग़ांव में ही रहना चाहता है। ऐसे
परिवारों की सहायता करने के लिए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी पिछले डेढ
माह से जरुरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री व सब्जियां उपलब्ध कराते आ
रहे हैं। डेरा के अनुयायी आशीष इंसा, रविंद्र इंसा मुकेश इंसा आदि का
कहना है कि डेरा सच्चा सौदा का सदैव यही प्रयास रहा है कि जरुरतमंदों व
दीन-दुखियों की सहायता की जाए, कोई भूखा न रहे। इसी को ध्यान में रखते
हुए कृष्णा चौक पर जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री व सब्जियां वितरित की।
उनका कहना है कि डेरा के अनुयायी अपनी नेक कमाई से जरुरतमंद लोगों की
सेवा करते आ रहे हैं। यह सेवा आगे भी जारी रहेगी। इस कार्य में डेरा के
अनुयायी पवन इंसा, कुलवंत, संदीप, विनोद, रजनी, ममता, अन्नू आदि भी पूरा
सहयोग कर रहे हैं।

https://t.me/officials_pokerdom/3300
https://t.me/s/official_pokerdom_pokerdom
http://images.google.ki/url?q=https://t.me/s/officials_7k/472