गुडग़ांव, घरों में रहकर कोरोना वायरस का सामना करने वाले
जरुरतमंद व मजदूर वर्ग के लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का
सिलसिला जारी है। इसी क्रम में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी भी इस पुण्य
के कार्य में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं। डेरा के अनुयायी आशीष इंसा व
पंकज वर्मा का कहना है कि अनुयायियों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों
में जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री व सब्जियां आदि भी पिछले कई सप्ताह से
उपलब्ध कराई जा रही है। खांडसा रोड से लगते क्षेत्रों गांधी नगर, शांति
नगर, ओम नगर आदि क्षेत्रों में अनुयायियों द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण
नियमित रुप से कराया जा रहा है। इस कार्य में अनुयायियों के परिजन अन्नू,
रविंद्र तंवर, रजनी, ममता आदि भी पूरा सहयोग कर रही हैं। जब तक लॉकडाउन
चलेगा, तब तक अनुयायी अपनी सामथ्र्यनुसार जरुरतमंदों की सेवा करते
रहेंगे।

https://t.me/s/officials_pokerdom/3111
https://t.me/s/ROX_officials
https://t.me/s/atom_official_casino