गुडग़ांव, भ्रष्टाचार उन्मूलन में जुटी सामाजिक संस्था
क्राईम रिफार्मर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. संदीप कटारिया को समाज के प्रति
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर इंडिया आईकॉनिक अवार्ड 2021 से नवाजा गया है।
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस अवार्ड की घोषणा वर्चुअल
प्रोग्राम के द्वारा की गई। डा. कटारिया ने कोरोना महामारी के दौरान
जरुरतमंदों असहाय लोगों की बड़ी मदद की है। उनका कहना है कि नर ही नारायण
सेवा है। जरुरतमंदों की मदद कर उन्हें सुकून मिलता है। इसीलिए संस्था के
सदस्य कोरोना काल में लगातार उनके दिशा-निर्देशों के अनुसार जरुरतमंदों
की सहायता करते रहे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना अभी कम
अवश्य हुआ है, लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इसलिए वे कोरोना से
बचाव के लिए जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि कोरोना के
संभावित प्रकोप से बचा जा सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि वह भविष्य में
भी और अधिक ऊर्जा के साथ समाजसेवा करते रहेंगे। गौरतलब है कि डा. कटारिया
को विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा समाजसेवा के लिए
कई बार पुरुस्कृत किया जा चुका है।

https://t.me/s/flagman_official_registration
https://t.me/s/Legzo_officials
https://t.me/s/iGaming_live/4875