गुडग़ांव, भारतीय जनसंघ के संस्थापक तथा देश की एकता एवं
अखंडता के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी
का बलिदान दिवस उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने
मनाया। भाजपा शीतला मंडल के अध्यक्ष सीताराम सिंघल ने डा. श्यामाप्रसाद
मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि डा. श्यामाप्रसाद ने
ही जम्मू-कश्मीर के लिए कहा था कि एक देश में 2 विधान, 2 निशान व 2
प्रधान नहीं चलेंगे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के संर्वागीण विकास के लिए
धारा 370 और 35ए को समाप्त करने की मांग भी की थी, लेकिन उस समय इस मांग
को तत्कालीन सरकार ने पूरा नहीं किया था। भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने
जम्मू-कश्मीर के सर्वांगीण विकास के लिए धारा 370 व 35ए को समाप्त कर
दिया है। उन्होंने कहा कि देशवासियों को डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के
पदचिन्हों पर चलना चाहिए, ताकि देश की एकता व अखंडता बनी रहे और भारत
विश्व में समुचित स्थान प्राप्त कर सके।
Comment here