NCRअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेश

टॉप १० में रैंक में पहुंचे नारायणा अकादमी के ४ छात्र, लहराया परचम ऑल इंडिया टॉप 100 में नारायणा एकेडमी के 24 छात्रों का चयन

गुडग़ांव, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रुड़की ने जेईई (एडवांस) २०१९ के नतीजों की घोषणा कर दी। इसमें नारायणा एकेडमी ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। नारायणा एकेडमी ने देश में शीर्ष १० रैंक में ४ रैंक (४, ५, ८ और ९ रैंक) हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है। शीर्ष १०० रैंक में एकेडमी ने २४ रैंक हासिल किए हैं। संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. के. गोपाल ने बताया कि जेईई (एडवांस्ड) के लिए १.६१ लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से कुल ३८७०५ छात्र उत्तीर्ण हुए। जेईई एडवांस के परिणामों को लेकर बहुत संतुष्ट और ख़ुश हैं। छात्र ध्रुव कुमार गुप्ता ने ऑल इंडिया 9 रैंक हासिल किया। घोषित परिणामों से छात्र व उनके अभिभावक बेहद खुश हैं।

———

 

Comment here