NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

टीका लगवाने आए लोगों को किए निशुल्क पौधे वितरित

गुडग़ांव, शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिविल
डिफेंस द्वारा राजेंद्रा पार्क क्षेत्र स्थित प्राईमरी हैल्थ सेंटर में
कोरोना टीका लगवाने आए लोगों को पौधे वितरित किए गए और सिविल डिफेंस के
वॉलिटियरों ने लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना से बचाव करते हुए
पौधारोपण कार्यक्रम भी करें, ताकि पृथ्वी अधिक हरी-भरी हो सके और बढ़ते
प्रदूषण से मुक्ति मिल सके और पर्यावरण संतुलित रह सके। कोरोना से बचाव
के उपाय भी लोगों को बताए गए। सिविल डिफेंस के वॉलिटियर सुमित सारवार,
आशीष, अंकित आदि मौजूद रहे। क्षेत्र के नगर निगम पार्षद योगेंद्र सारवान
ने सिविल डिफेंस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आपदा के समय
वॉलिटियर आमजनता की पूरी सहायता कर रहे हैं। उनके कार्य सराहनीय हैं।
डिप्टी चीफ वार्डन जयप्रकाश राघव का कहना है कि आने वाले समय में जिले
में व्यापक स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Comment here