NCRNewsUncategorizedअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

टमाटर एक बार फिर हो गया लाल, दरों में हो रही है वृद्धि गृहणियां हैं परेशान

गुरुग्राम। सर्दी का मौसम शुरु हो चुका है। इस मौसम को खान-पान के लिए विशेष रुप से याद किया जाता है। शीत ऋतु में जिन भी खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है, उनको स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है। यानि कि वे शरीर में एक नई स्फूर्ति पैदा करते हैं। लेकिन इन सब खाद्य पदार्थों में टमाटर का इस्तेमाल अधिक होता है। गत एक सप्ताह से टमाटर की दरों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। इसी प्रकार अन्य सब्जियों का भी यही हाल है। टमाटर 100 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा है। अधिकांश लोगों ने टमाटर की खरीददारी करनी ही बंद कर दी है। अन्य सब्जियों पर भी असर पड़ रहा है।  गृहणियां सब्जियों की बढ़ती कीमत से परेशान हैं। उनका कहना है कि गली-मौहल्लों में रेहडियों पर सब्जी की बिक्री करने वाले लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं और उनके द्वारा बताई गई दरों पर ही सब्जी खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उधर सब्जी मंडी के आढ़तियों का कहना है कि अक्टूबर माह में विभिन्न प्रदेशों में बारिश होने के कारण टमाटर की फसल प्रभावित हुई है, जिससे मंडी में आवक कम हो रही हैं। इसलिए टमाटर के दामों में वृद्धि हुई है। उनका कहना है कि महाराष्ट्र जो टमाटर आपूर्ति का प्रमुख राज्य है, वहां पर भी थोक कीमतें गत माह की तुलना में काफी बढ़ गई हैं। वहीं से दिल्ली व उत्तरी भारत के विभिन्न शहरों में टमाटर की आपूर्ति होती रही है। उनका यह भी कहना है कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात से टमाटर लेकर आने वाले ट्रकों की संख्या में भी काफी कमी आई है। देश की राजधानी दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है। इस सब्जी मंडी से ही आस-पास के क्षेत्रों यानि कि एनसीआर में टमाटर व अन्य सब्जियों की आपूर्ति होती है। टमाटर की बढ़ती कीमतों से हर कोई परेशान है। आढ़तियों का कहना है कि अब आने वाले समय में भी टमाटर लाल होता ही दिखाई देने की संभावना है।