NCRअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराज्य

जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का आमजन करें पालन, तभी रोका जा सकता है कोरोना के बढ़ते प्रकोप को : स्वामी दिव्यानंद महाराज

गुडग़ांव, कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रदेशवासियों को
बचाने के लिए लॉकडाउन चल रहा है। चौथे चरण का लॉकडाउन भी समाप्ति की ओर
है, लेकिन प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना वायरस के पीडि़तों की
संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्धि भी हो रही है, जिससे प्रदेशवासी चिंतित
भी हैं। आपात की इस घड़ी में कुछ धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं जरुरतमंदों
की सहायता करने में जुटी हैं। इसी क्रम में सामाजिक संस्था मंथन आई
हैल्थकेयर फाउण्डेशन द्वारा गुडग़ांव ही नहीं, अपितु प्रदेश के विभिन्न
जिलों में जरुरतमंदों व दिहाड़ीदार मजदूरों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई
जा रही है। संस्था के संस्थापक गीताज्ञानेश्वर डा. स्वामी दिव्यानंद
महाराज संस्था के अन्य सहयोगियों के साथ दीन-दुखियों की सेवा में जुटे
हैं। उनका कहना है कि कोरोना वायरस की महामारी में जिला व पुलिस प्रशासन,
सोशल मीडिया व अन्य सामाजिक संगठन भी आमजनों को जागरुक करने में जुटे
हैं, लेकिन इसके बाद भी कुछ लापरवाह लोग बाज नहीं आ रहे हैं। वे जहां
जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं, वहीं वे बेवजह
सडक़ों पर झुण्ड के रुप में आवागमन करते दिखाई देते हैं। इस सबसे कोरोना
का प्रकोप बढ़ेगा ही, कम नहीं होगा। न जाने कितने लोग इसकी चपेट में आ
जाएंगे। उनका कहना है कि परमात्मा स्वयं ही शुद्ध व निर्मल तत्व है।
इसलिए परमात्मा को वही भक्त प्रिय लगते हैं जो भीतर व बाहर से स्वच्छ एवं
पवित्र हों। उनके भीतर किसी भी प्रकार का छल-कपट व ईष्र्या न हो। महाराज
जी का कहना है कि इस संकट की घड़ी में सभी बुद्धिमान नागरिकों का कर्तव्य
है कि वे प्रशासन के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी बनाए
रखें, ताकि कोरोना के प्रकोप को बढऩे से रोका जा सके। क्षेत्र के गणमान्य
लोगों की उपस्थिति में जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित करने का
सिलसिला संस्था की ओर से जारी है।

Comment here