गुडग़ांव, कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए
लॉकडाउन चल रहा है। सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं एवं संगठन अपना पूरा
योगदान भी दे रहे हैं। जहां जरुरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा
है, वहीं कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर व फेस मास्क भी उपलब्ध कराए जा
रहे हैं। इसी क्रम में गुडग़ांव उद्योग एसोसिएशन भी क्षेत्रवासियों को
मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध करा रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण यादव
का कहना है कि शिव एक्सपोर्ट केंपनी कें संचालक संजीव केडिया अपनी कंपनी
में मास्क तैयार कर जरुरतमंदों में बांटे जा रहे हैं। उनका कहना है कि
करीब 10 हजार मास्क बांटने का लक्ष्य रखा गया है। उद्योग विहार क्षेत्र,
डूण्डाहेड़ा गांव तथा आस-पास के श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में इन मास्क का
वितरण किया जा रहा है और लोगों को बताया जा रहा है कि वे कोरोना से कैसे
बचें। उनका कहना है कि इन मास्क को उच्च गुणवत्ता के कॉटन कपड़े से तैयार
किया गया है। इन्हें अच्छी तरह से धोकर दोबारा भी इस्तेमाल किया जा सकता
है। इस कार्य में संस्था के हरीश वत्स, राजीव मेहरा, एनी यादव आदि भी
सहयोग कर रहे हैं।

https://t.me/s/Martin_casino_officials