गुडग़ांव, लॉकडाउन की अवधि के दौरान घरों में रह रहे
जरुरतमंदों व मजदूर वर्ग को भोजन आदि उपलब्ध कराने में भ्रष्टाचार
उन्मूलन में जुटी क्राइम रिफार्मर एसोसिएशन अपना पूरा सहयोग दे रही है।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संदीप कटारिया का कहना है कि इस दैवीय
विपत्ति के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे जरुरतमंद लोग हैं, न्हिें मदद की
जरुरत है। संस्था द्वारा पिछले कई सप्ताह से जरुरतमंदों को भोजन के पैकेट
व खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। मारुति कुंज से लगते क्षेत्र में
जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया और जहां उन्हें कोरेाना से बचाव के
उपाय भी बताए गए, वहीं उनसे सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह भी किया
गया, ताकि वे कोरोना के प्रकोप से बच सकें। इस नेक कार्य में संस्था के
आशीष, मनोज व सुरजीत आदि ने भी सहयोग किया। उनका कहना है कि संस्था का
उद्देश्य है कि इस विपदा की घड़ी में कोई भूखा न रहे।

https://t.me/officials_pokerdom/3354
https://t.me/s/officials_pokerdom/3786
http://images.google.ki/url?q=https://t.me/officials_7k/50