गुडग़ांव, जननायक जनता पार्टी (जजपा) प्रदेश की सभी 90
विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। संगठन को मजबूत करने के लिए विभिन्न
प्रकोष्ठों का गठन किया जा रहा है। विभिन्न जिलों की कार्यकारिणी की
घोषणा भी की जा रही है। जजपा विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
उक्त बात जजपा के जिला प्रधान सूबे सिंह बोहरा ने बुधवार को सिविल लाईन
क्षेत्र में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा
कि लोकसभा चुनाव में भले ही पार्टी ने जीत दर्ज नहीं करा पाई हो, लेकिन
अन्य पार्टियों से अधिक मत प्रतिशत अवश्य प्राप्त किया है। लोकसभा चुनाव
में राष्ट्रीय मुद्दे होते हैं, जबकि विधानसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों पर
लड़े जाते हैं। जजपा व आम आदमी पार्टी का गठबंधन जारी रहेगा। उन्होंने
जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि मोहम्मद अख्तर अली व संजय
लोहनी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरेंद्र राघव, आदर्श मंगला, सतबीर यादव, दलीप
सरपंच, भूषण शर्मा, सुरेश खटाना, नरेंद्र दहिया, सुरेश कुमार, रविंद्र
राघव, ओमदत्त राघव को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार फूल सिंह सैनी
को प्रधान महासचिव व महिपाल सिंह, वीरेश हंस, प्रवीण शर्मा, रामकिशन,
राजू हवलदार, विकास दहिया, मनीष शर्मा, जगमोहन ठाकरान, सतीश यादव,
चांदराम व दीपक चौहान को महासचिव तथा राहुल यादव, जगजीत सिंह, थान सिंह,
लक्ष्मण सिंह, हवा सिंह, सतबीर यादव, मुकेश, नरेश, दीपक, खुशविंद्र को
सचिव बनाया गया है। रविंद्र सिंगरोहा को प्रचार सचिव, विजय सौलंकी को
कार्यालय सचिव व मोहन वर्मा को संगठन सचिव की जिम्मेदारियां सौंपी गई
हैं। अजय पाल, सत्यवीर दहिया, अजीत सिंह तंवर, सुभाष दहिया, बलवान सिंह,
राजेंद्र सिंह, गोवर्धन, बलेंद्र तेवतिया, वीरेश हंस, अजीत यादव व
जितेंद्र यादव को कार्यकारिणी में बतौर सदस्य शामिल किया गया है। इस अवसर
पर पूर्व विधायक गंगाराम, नरेश सहरावत, रविंद्र कटारिया, सुरेंद्र
ठाकरान, कंवर सिंह ठाकरान, सुरेंद्र जांगड़ा, अजीत यादव आदि मौजूद रहे।
जजपा ने किया जिला कार्यकारिणी का गठन जजपा व आम आदमी पार्टी का गठबंधन रहेगा जारी : सूबे सिंह बोहरा

Comment here