गुडग़ांव, चैत्र मास के पहले रविवार को शीतला माता मंदिर
में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। हरियाणा से ही नहीं, अपितु पंजाब,
दिल्ली, राजस्थान, यूपी आदि प्रदेशों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता
शीतला के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। जहां श्रद्धालु अपने साधनों
से मेले में पहुंच रहे हैं, वहीं कुछ श्रद्धालु रेल गाड़ी व बसों से भी
माता के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की
सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैण्ड से गुरुगमन बस सेवा
शुरु की हुई है। 10-15 मिनट के अंतराल में श्रद्धालुओं को बस सेवा उपलब्ध
हो रही है। बीती देर रात्रि से ही श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया था।
शीतला माता श्राईन बोर्ड श्रद्धालुओं को चौबीसों घंटे दर्शन कराने की
सुविधा उपलब्ध करा रहा है। मंदिर परिसर के बाहर लगे मेले में भी
श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु मेले में लगी दुकानों से
अपनी जरुरत की चीजें भी खरीद रहे हैं। हालांकि माता के दर्शन के लिए
श्रद्धालुओं का 12 महीने ही आना-जाना लगा रहता है। एक माह तक चलने वाले
चैत्र मेले में मेला प्रशासन ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की हुई
है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जहां पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में तैनात किए
गए थे, वहीं निजी सुरक्षाकर्मी भी मेले की कमान संभाले रहे। प्रशासन ने
किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की हुई है। कोरोना
वायरस के बारे में भी मेला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को जानकारी दी जा
रही है।
Comment here