चैत्र नवरात्र 18 मार्च से शुरू हो रहे हैं। इस वर्ष नवरात्र का प्रारंभ सर्वार्थ सिद्धि योग से हो रहा है। इस दिन घरों और मंदिरों में घट स्थापना की जाएगी। इस बार भी नवरात्र 8 दिन के होंगे। क्योंकि नवमी तिथि का क्षय हो रहा है। यह चौथी बार है जब चैत्र नवरात्र लगातार 8 दिन के आ रहे हैं। इस बार माता हाथी पर सवार होकर आएगी जो शुभ और मंगलदायी मानी गई है। धार्मिक परंपरा अनुसार नवरात्रा में माता दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का पूजन एवं अर्चना की जाती है। घट स्थापना के साथ ही नवरात्रा आरंभ हो जाते हैं और साधकों द्वारा माता को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न अनुष्ठान किए जाते हैं।
Comment here