NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्यस्वास्थ्य

चक्रवाती तूफान का असर एनसीआर क्षेत्र में भी हरियाणा में घोषित किया ऑरेंज अलर्ट

गुरुग्राम, चक्रवाती तूफान विभिन्न प्रदेशों में कहर ढहाए
हुए है। इसका असर राजस्थान, दिल्ली व हरियाणा में भी होगा, इसकी आशंका
व्यक्त की जा रही हैं। चक्रवाती तूफान ने महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, केरल
आदि प्रदेशों को बुरी तरह से प्रभावित कर रख दिया है। जान-माल की भारी
तबाही हुई बताई जाती है। हरियाणा को भी ऑरेंज अलर्ट पर रखा बताया जाता
है। मौसम के जानकारों का कहना है कि चक्रवाती तूफान का असर मंगलवार की
रात्रि से दिखाई देने लग सकता है, जिसके कारण उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड,
हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, पंजाब व दिल्ली में जोरदार आंधी तथा मध्यम
बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही हैं। मौसम के जानकारों का कहना
है कि मौसम विभाग ने चेतावनी भी दी है कि 19 से 21 मई तक वाहन से बाहर
जाने से बचें। घरों से भी अधिक दूर न जाएं, क्योंकि आंधी-तूफान आने का
बड़ा अंदेशा है। मंगलवार को साईबर सिटी में पूरे दिन आसमान में बादल छाए
रहे। सूर्यदेव के लोगों को दर्शन तक नहीं हो पाए। रुक-रुक कर हल्की
बूंदाबांदी भी होती रही। ठंडी हवाएं चलने का क्रम भी जारी रहा, जिससे
लोगों को पिछले दिनों पड़ रही गर्मी से राहत अवश्य मिली, लेकिन चक्रवाती
तूफान से उपजी परिस्थितियों व नुकसान को लेकर साईबर सिटीवासी भी काफी
चिंतित हैं। मंगलवार को साईबर सिटी का अधिकतम 28 व न्यूनतम 23 डिग्री
सेल्सियस बताया जाता है।

Comment here