NCRदेशराज्य

गौशाला में गायों के लिए उपलब्ध कराया तूड़ा व गुड़

गुडग़ांव, लोग घरों में रहकर कोरोना वायरस से बचाव का
प्रयास कर रहे हैं। जरुरतमंदों को तो भोजन व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई
जा रही है, लेकिन बेजुबान पशुओं व जीव-जंतुओं के लिए भी कुछ धर्मप्रेमी व
स्वयंसेवी संस्थाएं चारा आदि उपलब्ध कराने में जुटी हैं। हालांकि जिला
प्रशासन ने भी इस ओर कदम उठाए हुए हैं। गांव खांडसा के वीरेंद्र यादव ने
अक्षय तृतीया के अवसर पर खांडसा गांव स्थित गौशाला में गायों के लिए
तूड़ा (भूसा) व गुड़ आदि उपलब्ध कराया। उनका कहना है कि इन बेजुबान पशुओं
विशेषकर गौमाता के लिए सभी को सोचना चाहिए और अपनी सामथ्र्यनुसार गौधन की
सेवा करनी चाहिए, ताकि लॉकडाउन के दौरान वे भूखी न रहें।

Comment here