NCRदेशराज्य

गुरु पूर्णिमा पर गौशाला में भी किया गया हवन-यज्ञ का आयोजन

गुडग़ांव, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सैक्टर 9 स्थित श्री
राधाकृष्ण गौशाला के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी भक्तिस्वरुपानंद को
गौशाला का संचालन करने वाली कमेटी के सदस्यों ने याद किया। गौशाला के
प्रवक्ता अजय शर्मा ने बताया कि गौमाता की विधिविधान से गौभक्तों ने
सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पूजा भी की। पंडित सुरेश शर्मा द्वारा
हवन-यज्ञ का आयोजन भी किया गया। गौशाला संचालिका साध्वी सविता कटारिया ने
श्रद्धालुओं से कहा कि गुरु कृपा से बिगड़े हुए काम भी बन जाते हैं। गुरु
की साधना केवल भक्ति ही नहीं, अपितु एक शक्ति भी है, जो अदृश्य रहते हुए
भी हमारी चारों तरफ से रक्षा करती है। उन्होंने भक्ति स्वरुपानंद महाराज
को याद करते हुए कहा कि वह एक युगपुरुष रहे हैं। उन्होंने अपना संपूर्ण
जीवन गौमाता की सेवा में लगा दिया था। इस अवसर पर गौशाला के प्रथम संचालक
संदीप कटारिया को याद किया गया, जिन्होंने अपने अंतिम समय तक गौमाता की
सेवा की थी। इस अवसर पर गौशाला कमेटी के चेयरमैन इंद्रपाल सल्ले,
किशनलाल, सवाई सिंह, शैलेष यादव आदि मौजूद रहे।

Comment here