LifestyleNCRNewsPhotographyTechnologyUncategorizedअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

 गुरुग्राम यातायात पुलिस बनी हाईटैक, कैमरो से भी लेन चेंज के चालान

गुरुग्राम। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर अब गुरुग्राम पुलिस सख्ती के मूड में दिखाई दे रही है। हाईटैक प्रणाली अपनाते हुए गुरुग्राम यातायात पुलिस अब कैमरों से भी लेन चेंज के चालान कर रही है। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा लेन-ड्राइविंग सुनिश्चित कराने के लिए गलत लेन में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक जनवरी से 28 सितम्बर तक कुल 47 हजार 277 वाहन चालको के चालान किए गए इस दौरान ड्रोन की सहायता भी ली गई। 10 जुलाई से एनएच 48 और द्वारका एक्सप्रैस वे पर एनएचएआई द्वारा लगाए गए कैमरो के माध्यम से भी निरंतर निगरानी करके 19 जुलाई से 28 सितम्बर तक लेन-ड्राईविंग की अवहेलना करने वाले कुल 13030 वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए गए। वर्ष 2024 में लेन-ड्राईविंग की अवहेलना करने वाले कुल 61780  वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए गए थे। यातायात पुलिस गुरुग्राम का मुख्य उद्देश्य सडक दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाना है। जिसमें जागरूकता पाठशालाएं आयोजित करके ट्रक ड्राइवरों, कंपनियों कर्मचारियों/ड्राइवरों, प्राईवेट/स्कूल बस ड्राइवरों व ऑटो रिक्शा चालकों को निरंतर सुरक्षा रथ के माध्यम से यातायात नियमों की पालना करने बारे जागरूक किया जा रहा है। सडक़ हादसों का एक मुख्य कारण गलत लेन में वाहन चलाना तथा अचानक लेन बदलना भी हैं, जिससे स्वयं तथा दूसरों की जान/माल को क्षति पहुँचती है। यातायात पुलिस गुरुग्राम आप सभी से अपील करती है कि आप सभी वाहन चालक लेन-ड्राइविंग की अनुपालना करें जिससे सभी सुरक्षित अपने-अपने गंतव्य तक सकुशल पहुँच सकेंगे। आपकी छोटी सी एक पहल किसी के जीवन के लिए बन जाएगें अनमोल पल।