NCRदेशराजनीतिराज्य

गुडग़ांव में रेड जोन-ऑरेंज जोन का खेल जनता पर पड़ सकता है भारी : संतोख सिंह

गुडग़ांव, गुडग़ांव में कोरोना पीडि़तों की संख्या प्रतिदिन
बढ़ती ही जा रही है, जिससे गुडग़ांववासियों का का चिंतित होना स्वभाविक भी
है। गुडग़ांव में रेड जोन-ऑरेज जोन का खेल जनता पर भारी पड़ सकता है। यह
कहना है जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह एडवोकेट का।
उनका कहना है कि गत एक कई को गुडग़ांव को रेड जोन से ऑरेंज जोन में शामिल
कर दिया गया था। यानि कि गुडग़ांव में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम
आंका गया था, लेकिन उसी दिन से गुडग़ांव में लगातार कोरोना संक्रमित
मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जोकि जिले की जनता के लिए एक बहुत बड़ा
खतरा है। उनका यह भी कहना है कि गुडग़ांव में लॉकडाउन के दौरान जो रियायत
दी गई है उन रियायतों व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की
पालना नहीं हो रही है। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार को गुडग़ांव सबसे
अधिक राजस्व देता है। गुडग़ांव से अधिक राजस्व एकत्रित करने के चक्कर में
गुडग़ंाव में रेड जोन-ऑरेंज जोन का खेल खेला गया है। उन्होंने प्रदेश
सरकार से आग्रह किया है कि समय रहते सरकार सही निर्णय ले और लॉकडाउन में
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालना करवाए,
ताकि गुडग़ांव जिले को कोरोना वायरस के संक्रमण के कहर से बचाया जा सके।

Comment here