LifestyleNCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराज्य

गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का आयोजन कल

गुरुग्राम। गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का व्रत भगवान गणेश को समर्पित है। हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन व्रत रखने और विधि-विधान से पूजा करने से बप्पा भक्तों के जीवन से सभी कष्टों और बाधाओं को हर लेते हैं। कल यानि कि शनिवार को गणाधिप संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी। इस दिन विशेष विधि-विधान से गणेश जी की आराधना करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि संकष्टी चतुर्थी के दिन दैनिक कार्यों से निवृत होकर पूजाघर की साफ-सफाई करनी चाहिए और भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए। गणेश जी का जलाभिषेक कर उन्हें पीले रंग का चंदन लगाएं। पुष्प, फल, बेसन के लड्डू अर्पित करें। संकष्टी चतुर्थी की कथा का पाठ कर गणेश जी की आरती करें। सायं के समय चंद्रमा के दर्शन कर अध्र्य देेकर व्रत का समापन करें।