NCRNewsTechnologyUncategorizedअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराज्य

गणमान्यों ने जरुरतमंद परिवार के बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

गुरुग्राम। गणतंत्र दिवस व अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था चिराग वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा सैक्टर 9ए स्थित सामुदायिक भवन परिसर में जरुरतमंद परिवारों के बच्चों के लिए संचालित पाठशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। संस्था के चेयरमैन अतर सिंह संधू व पीपी मेहता का कहना है कि कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा तिलकराज मल्होत्रा, केन्विन फाउंडेशन के सह संयोजक नवीन गोयल, जाट कल्याण सभा के पूर्व प्रधान कपूर सिंह सहरावत, डा. पुष्पा धनखड़ आदि शामिल हुई। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आजादी का प्रतीक तिरंगा झंडा फहराकर नमन किया और छात्रों ने भव्य परेड निकालकर तिरंगे को सलामी दी। वक्ताओं ने कहा कि संस्था बच्चों की शिक्षा के लिए वर्षों से काम कर रहा है और बच्चों के भविष्य को संवार रही है। शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं है। शिक्षा ही बच्चे को एक बेहतर नागरिक बनाती है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ हमारे देश के वीर शहीदों व क्रांतिकारियों के बारे में भी ज्ञानवर्धन करना चाहिए। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डा. राकेश हैप्पीनेस गुलाटी ने बच्चों के साथ स्टेज शो कर अद्भुत कला का परिचय दिया। आयोजन में तिलकराज बग्गा, विनोद अरोड़ा, डा. सुनीता कटारिया, संदीप दहिया, मीना यादव, निर्मला कुमारी, सुरेश यादव, राज मलिक, दिव्य वशिष्ठ, पम्मी थीड, सीमा दलाल, वाईएस गोयत, नरेश कुमार, विजय कोच, कुसुम गर्ग, निशु बंसल, कृष्ण आहूजा, मनीषा तिवारी, सीमा मेहता, सुदर्शना वर्मा, सुरेश वर्मा, प्यारे लाल वर्मा, सुनीता मुद्गगिल, प्रमोद अग्रवाल, डा. अरुण सिंह आदि मौजूद रहे।