गुरुग्राम। शहर की मुख्य सब्जी मंडी का बुरा हाल है। सब्जी मंडी में कीचड़ ही कीचड़ दिखाई दे रहा है। इस कीचड़ से गुजरकर लोगों को सब्जी खरीदने जाना पड़ रहा है। शहर की यह सबसे बड़ी सब्जी मंडी है, जिसमें थोक के व्यापारी भी अपना कारोबार करते हैं। बड़ी संख्या में प्रतिदिन सब्जी मंडी में कारोबारियों व आमजन का आना-जाना लगा रहता है। कारोबारियों मदन लाल, मनोज, चंदन, जितेंद्र, योगेन्द्र पंडित, कमल किशोर, जगदेव प्रसाद, प्रिंस, हरिवंश, राजेश कुमार, मनोज पटेल, ददन बाबा आदि का कहना है कि बारिश के बाद सब्जी मंडी में कारोबार करना भी मुश्किल हो गया है। चारों तरफ दुर्गंध ही दुर्गंध फैली हुई है। ऐसे में संक्रमण फैलने का भी अंदेशा पैदा हो गया है। आस-पास के क्षेत्रों शिवजी पार्क, गांधी नगर, राज नगर की ओर से भी लोगों का सब्जी मंडी में पहुंचना बड़ा मुश्किल हो रहा है। यह सब्जी मंडी गुडगांव की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है। जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कारोबारियों का कहना है कि सब्जी मंडी में सडकों पर जमा कीचड़ की सफाई जिला प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर करानी चाहिए। बारिश के बाद ड्रेनेज सिस्टम भी एक तरह से ठप्प हो गया है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि सब्जी मंडी की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाए।
खांडसा सब्जी मंडी कीचड़ से हर कोई परेशान
