गुडग़ांव, लॉकडाउन के दौरान सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं।
हालांकि प्रदेश सरकार ने छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देने का बीड़ा उठाया
हुआ है। लॉकडाउन के दौरान छात्रों को रचनात्मक जानकारी देने व उन्हें
रचनात्मक कार्यों में व्यस्त रखने के लिए खांडसा रोड स्थित डीएवी सीनियर
सैकेण्डरी स्कूल ने ऑनलाइन पैटिंग प्रतियोगिता का आयोजन अपने छात्रों के
लिए किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष अदलखा से प्राप्त जानकारी के
अनुसार कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों से एक स्लोगन के माध्यम से ऑनलाइन
जानकारी ली जा रही है कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए वे क्या उपाय कर
रहे हैं। इसी प्रकार कक्षा 9 व 10 के छात्रों से भी पूछा जा रहा है कि
यदि आप घर से बाहर हैं तो कोरोना वायरस से बचाव हेतू आप क्या करते। इसका
जबाव भी उन्हें स्लोगन के साथ देना है। इसी प्रकार कक्षा 11 व 12वीं के
छात्रों से भी पूछा गया है कि उनकी राय में स्कूल खुलने पर कोरोना वायरस
से बचाव के लिए क्या-क्या उपाय किए जाने चाहिए? प्रधानाचार्य का कहना है
कि 23 मई तक प्रतिभागी छात्र ऑनलाइन अपने प्रविष्टियां प्रधानाचार्य व
शिक्षकों को भेज सकते हैं। स्लोगन में वाटर कलर, पोस्टर कलर, स्कैच का
इस्तेमाल किया जाना चाहिए। निर्णायक मंडल जिन छात्रों की प्रविष्टियों का
चयन करेगा, उन्हें स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरुस्कृत भी किया जाएगा।
Comment here