NCRदेशराजनीतिराज्य

कोरोना योद्धाओं को जनसेवा के लिए किया पुरुस्कृत

गुडग़ांव, कोरोना वायरस महामारी से निपटने एवं जरुरतमंदों
की सहायता करने वाले कोरोना योद्धाओं को पुरुस्कृत करने का सिलसिला जारी
है। इसी क्रम में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा कमला नेहरु पार्क में
रविवार को कार्यक्रम का आयोजन कर स्थानीय विधायक सुधीर सिंगला से कोरोना
योद्धाओं को पुरुस्कृत कराया। ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय
शर्मा का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान गुडग़ांव विकास मंच, अखिल भारतीय
चौरसिया ब्राह्मण महासभा द्वारा जरुरतमंदों व दिहाड़ीदार मजदूरों को भोजन
व खाद्य सामग्री नियमित रुप से उपलब्ध कराई जाती रही थी। इस सेवा में
संस्था के सदस्यों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया था। उन्हीं को
प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक सुधीर
सिंगला ने कोरोना योद्धाओं को पुरुस्कृत किया और उनके कार्यों की सराहना
करते हुए कहा कि कोरोना नायकों का सभी को सम्मान करना चाहिए। उन्होंने
अपनी जान की परवाह किए बिना आमजन की सेवा की है। उन्होंने कार्यक्रम में
शामिल लोगों से आग्रह किया कि कोरोना का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है,
लेकिन इससे भयभीत भी नहीं होना चाहिए। सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी
निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना से स्वयं को व अन्य लोगों को भी बचाना
है। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए फेस मास्क का इस्तेमाल कर खुद को
आत्मनिर्भर बनाना है। इस अवसर पर संस्थाओं के सुरेश शर्मा, प्रशांत
भारद्वाज, कल्याण सिंह शर्मा, अनमोल भारद्वाज, सविता कटारिया, धर्मेंद्र
फौजी, राहुल पाण्डेय, बबीता शर्मा, निर्मल भारद्वाज, सुरेंद्र शर्मा,
सुरेश वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।

Comment here