गुडग़ांव, कोरोना वायरस के प्रकोप से देशवासियों को बचाने
के लिए सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की हुई है और घरों में रहकर ही इस
वैश्विक बीमारी से बचने के प्रयास में जुटे हैं। उधर कुछ सामाजिक व
धार्मिक संस्थाएं भी कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने एवं वातावरण
को शुद्ध करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रही हैं। इसी
क्रम में योग गुरु बाबा रामदेव का पतंजलि परिवार व युग जागृति वैदिक
गुरुकुल के संयुक्त प्रयासों से हवन-यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इन
संस्थाओं के पदाधिकारी सज्जन सिंह, ओम प्रकाश, रमेश जागलान, कृष्ण कुमार
का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में हवन-यज्ञ का आयोजन कर शहर के विभिन्न
क्षेत्रों में इस वाहन को ले जाया गया और लोगों को कोरोना के लक्षण व
उससे बचाव के उपाय भी बताए गए। इस कार्यक्रम को कोरोना मुक्त गुरुग्राम
यज्ञ यात्रा का नाम दिया गया है। कार्यक्रम के संचालकों का कहना है कि
कोरोना मुक्त गुरुग्राम की यह यात्रा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर
लोगों को जागरुक करने का कार्य करेगी। उन्होंने शहरवासियों से भी आग्रह
किया है कि वे कोरोना से भयभीत न हों और जो दिशा-निर्देश जिला प्रशासन व
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जाते हैं उनका पालन अवश्य करें। सदैव
सामाजिक दूरी का ध्यान रखें। इस यात्रा में संस्थाओं के नरेंद्र, पवन,
संजय, महीपाल, डा. सुरेंद्र व गुरुकुल के ब्रह्मचारियों का भी बड़ा सहयोग
रहा।
Comment here