गुडग़ांव, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीवर जाम की समस्या
दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, जिससे क्षेत्रवासियों में भारी रोष
व्याप्त होता जा रहा है। प्रदेश के मंत्री से लेकर नगर निगम व जिला
प्रशासन तक से भी समस्याओं की शिकायत करने के बाद समस्याओं का समाधान
होता दिखाई नहीं दे रहा है। बसई रोड स्थित कृष्ण नगर की गली नंबर 3 में
पिछले एक माह से सीवर व्यवस्था ठप्प पड़ी है, जिससे सीवर का गंदा पानी
गलियों में भर गया है और क्षेत्रवासियों को सीवर के गंदे पानी से ही
गुजरना पड़ रहा है। कृष्ण नगर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष महादेव शर्मा का
कहना है कि क्षेत्र के नगर निगम पार्षद और नगर निगम के अधिकारियों को भी
शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। सीवर का गंदा
पानी पेयजल की लाइनों में जा रहा है, जिससे पेयजल के दूषित होने की
समस्या उत्पन्न हो गई है। उनका कहना है कि निगम पार्षद ब्रह्म यादव ने
कालोनी का सीवर, सडक़ व पानी का टेंडर नगर निगम से कराया हुआ है। इन
सुविधाओं का शुभारंभ नगर निगम ने कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश के केबिनेट
मंत्री राव नरवीर सिंह से गत माह करा भी दिया था, लेकिन जमीनी स्तर पर इन
सुविधाओं पर काम आज तक भी शुरु नहीं हो सका है, जिससे क्षेत्रवासियों को
बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नगर निगम व जिला
प्रशासन से आग्रह किया है कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र
कराया जाए, ताकि वे सुकून की जिंदगी जी सकें।
Comment here