NCRदेशराज्य

कादीपुर-बसई व दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र विकास से कोसों दूर

गुडग़ांव, कादीपुर-बसई इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के
अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा का कहना है कि शहर के बीचोंबीच नगर निगम क्षेत्र
में कादीपुर, बसई व दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया स्थित है, लेकिन इन तीनों
औद्योगिक क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं कराए गए हैं। उनका कहना है कि न
तो इन क्षेत्रों में सीवर लाइन है और न ही पीने का पानी। क्षेत्र की सभी
सडक़ें कच्ची हैं। प्रदेश का कोई भी गांव ऐसा नहीं हैं जहां कच्ची गलियां
हों, लेकिन इस साईबर सिटी के इन औद्योगिक क्षेत्रों में किसी प्रकार की
कोई सुविधा उपलब्ध नही है। उनका कहना है कि बारिश के दिनों में तो इस
क्षेत्र को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के
उद्यमियों को यही भय सता रहा है कि बारिश के मौसम में फिर क्या हाल होगा।
जबकि इन क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में औद्योगिक इकाईयां स्थापित
की गई हैं, जिनमें बड़ी संख्या में श्रमिक काम करते हैं। उनका कहना है कि
इन औद्योगिक क्षेत्रों में विकास कार्य कराने की मांग को लेकर प्रदेश
सरकार से लेकर जिला प्रशासन, सांसद व विधायक से भी आग्रह कर चुके हैं,
लेकिन समस्या का समाधान आज तक भी नहीं हुआ है। हालांकि जिले के अतिरिक्त
उपायुक्त इन औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा कर विकास कार्य कराने का आश्वासन
भी दे चुके हैं, लेकिन विकास कार्यों की अभी तक कोई शुरुआत नहीं हुई है।

Comment here