गुडग़ांव, लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के किसानों, मजदूरों व
व्यापारियों तथा आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इन सब
समस्याओं को लेकर प्रदेश के कांग्रेसी विधायक कुलदीप बिश्रोई ने सभी जिला
मुख्यालयों के उपायुक्तों को ज्ञापन देने का बीड़ा उठाया हुआ है। इसी
क्रम में बुधवार को कांग्रेसी कार्यकर्ता राजेश वाल्मीकि, अरुण शर्मा आदि
ने उपायुक्त कार्यालय पहुंंचकर ज्ञापन दिया और प्रदेश सरकार से मांग की
कि लॉकडाउन की अवधि के बिजली, पानी के बिल माफ किए जाएं। उनका कहना है कि
लॉकडाउन ने व्यापारियों, दुकानदारों, किसानों, मजदूरों व आमजन को बुरी
तरह से प्रभावित कर रख दिया है। लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में कैद होकर
रह गए, जिसके कारण उनके कारोबार चौपट हो गए हैं। बड़ी संख्या में प्रदेश
में लोग बेरोजगार हो गए हैं। काफी लोगों की नौकरियां भी चली गई हैं।
मजदूर वर्ग लॉकडाउन के कारण सबसे अधिक प्रभावित हुआ है और उसे पलायन करने
के लिए मजबूर होना पड़ा है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा बिजली
कंपनियों को राहत देने के लिए 80 हजार करोड़ रुपए का पैकेज देने की घोषणा
की गई है। परंतु आम उपभोक्ताओं को इसमें कुछ नहीं मिला है। उनका कहना है
कि केंद्रीय कार्य समिति सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्रोई ने प्रदेश
सरकार से मांग की है कि लॉकडाउन अवधि के दौरान के बिजली व पानी के बिल
माफ किए जाएं। प्रशासनिक अधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि उनका
ज्ञापन प्रदेश सरकार को भेज दिया जाएगा।
Comment here