गुरुग्राम, हरियाणा कला परिषद द्वारा जहां गांधी शिल्प
मेले का आयोजन किया जा रहा है, वहीं नाट्य रंग महोत्सव भी शुरु हो चुका
है। परिषद के निदेशक संजय भसीन का कहना है कि इन दोनों ही आयोजनों में
कला प्रेमी व प्रशासन के उच्चाधिकारी भी बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं
और शिल्पकारों की कलाकृतियों की सराहना भी कर रहे हैं। सांस्कृतिक
कार्यक्रमों का आयोजन भी नियमित रुप से किया जा रहा है। परिषद के
प्रवक्ता विकास शर्मा का कहना है कि गांधी शिल्प मेले में विभिन्न
प्रदेशों के शिल्पकारों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी लोग बड़ी
संख्या में करने के लिए आ रहे हैं। प्रदर्शनी में लगाई गई साडिय़ां,
मिट्टी के बर्तन, फर्नीचर आदि लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
उनका कहना है कि नाट्य रंग महोत्सव में नाटक इंकलाब का मंचन आज किया
जाएगा। इन दोनों आयोजनों में प्रदेश की ही नहीं, अपितु देश के विभिन्न
प्रदेशों की संस्कृति का दीदार लोग कर रहे हैं।
Comment here