गुरुग्राम। शहर में विभिन्न क्षेत्रों लगी स्ट्रीट लाईटों में से अधिकांश लाईटें बंद पड़ी हैं, जिससे अंधेरा छाया हुआ है। जिससे रात्रि में लोगों को आने-जाने में जहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सदैव दुर्घटना घटित होने का भय बना रहता है। कई जगहों पर देखा गया है कि कही या तो लाइट्स है ही नहीं और अगर है तो वह खराब है। रात के समय अंधेरा होने के चलते लोगों को अंधेरे स्थानों से गुजरते समय काफी समस्याओं का सामना करना पड़ते है। समाजसेवी राजेश पटेल का कहना है कि रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित बाबा प्रकाशपुरी चौक से धनवापुर मार्ग तथा सैक्टर 4/7 चौक से शिवजी मूर्ति तक अधिकांशत: स्ट्रीट लाईटें बंद रहती हैं। इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों व राष्ट्रीय राजमार्ग से लगते सर्विस रोड का भी यही हाल है। रात्रि के समय इस क्षेत्र से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं है। क्योंकि उक्त क्षेत्र में सायं होते ही अंधेरा छा जाता है। इस संदर्भ में नगर निगम के टोल फ्री नंबर पर शिकायत 107384 दर्ज कराई, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। उनका कहना है कि दोपहिया वाहन चालकों को भी रात्रि के अंधेरे में बड़ा ही खतरा लगा रहता है। उन्होंने नगर निगम व जीएमडीए प्रशासन से आग्रह किया है कि बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटों को ठीक कराया जाए ताकि ये सुचारु रुप से रात्रि में अपना प्रकाश बिखेर सकें और संभावित सडक दुर्घटनाओं को टाला जा सके।
कई क्षेत्रों में बंद पड़ी हैं स्ट्रीट लाईटें, क्षेत्रवासी हैं परेशान,

